BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / गंभीर बीमारी से जूझ रहा नन्हा बालक अनमय सिंह को बचाने के लिए 16 करोड का लगेगा इन्जेकशन, रुपये जुटाने मे लगे परोपकारी व सामाजिक संस्थाए, मडियाहू विधायक ने की मदद और मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

गंभीर बीमारी से जूझ रहा नन्हा बालक अनमय सिंह को बचाने के लिए 16 करोड का लगेगा इन्जेकशन, रुपये जुटाने मे लगे परोपकारी व सामाजिक संस्थाए, मडियाहू विधायक ने की मदद और मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

जौनपुर। नन्हा जान अनमय सिंह के जीवन को बचाने के लिए भारी भरकम धनराशि की जरुरत है। माता-पिता के वश की बात नही है कि गम्भीर बीमारी से जूझ रहे सात माह के बच्चे को 16 करोड का इन्जेकशन लगवा सके। ऐसे मे भारतवासियो ने बीडा उठा लिया है कि बचेगा अनमय  और चलेगा भी, तेजी से लोगो का मदद के लिए हाथ आगे बढ रहा है। मडियाहू विधायक डा.आरके पटेल ने स्वयं मदद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उचित सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, सादर अवगत कराना है कि विधान सभा क्षेत्र 188 सुल्तानपुर के सुमित कुमार निवासी 1/14 आर.बैंक कालोनी सौरमउ परगना मीरानपुर तहसील सदर जनपद सुल्तानपुर के सात माह के पुत्र अनमय सिंह जो कि स्पाइनल मसकूलर एट्रेफि ( एस. एम. ए-1) नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज सर गंगाराम हास्पीटल दिल्ली मे चल रहा है, इलाज के लिए नोवार्टिस कम्पनी द्वारा उत्पादित इन्जेकशन का डोज दिया जाना है। जिसकी लागत लगभग 16 करोड है। जिसको संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से मगवाया जाना है।कहा कि सुमित सिंह बैंक कर्मचारी है। जो कि स्वयं इस इन्जेकशन को नही मगवा सकते। इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है।जिसके चलते उक्त धनराशि इकट्ठा करने के लिए तमाम परोपकारी लोग व सामाजिक संस्थाए प्रयासरत है। जेडी सिंह 

About jaizindaram