BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / घर वापसी पर बेहद खुश है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू,अब जो श्वास बचा है भाजपा के लिए है समर्पित, बस मकसद एक मडियाहू नगर मे हो भगवा राज

घर वापसी पर बेहद खुश है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू,अब जो श्वास बचा है भाजपा के लिए है समर्पित, बस मकसद एक मडियाहू नगर मे हो भगवा राज

जौनपुर। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मडियाहू कमला प्रसाद साहू ने कहा कि इस बार जब भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा भाजपा की जीत होगी। कहा कि 15 साल तक भाजपा का नगर सेवक रहा, लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा के लालजी सेठ होते रहे,उनकी पत्नी भी चेयरमैन बनी। भाजपा छोड़ सपा मे शामिल हुआ और टिकट मिला। चुनाव लड़ा। नगर की जनता ने वोट देकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया। जनता ने अवसर दिया तो कार्यकाल पूरा होने तक नगर के चहुमुखी विकास का कार्य किया। उन्होंन कहा कि अब सपा छोड़ पुन: अपने घर भाजपा मे वापस आ गया हू,जब उनसे पूछा गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जब चुनाव होगा तो लडेंग। बोले कि भाजपा चुनाव लड़ायेगी तो लडेंग और सीट जीतकर भाजपा के झोली मे डालने का काम करेंगे।कहा कि यदि पार्टी किसी और को भी टिकट देती है तो उसका समर्थन करेंगे। कहा कि इस बार मकसद यही है कि मडियाहू नगर पंचायत मे भाजपा की जीत हो, कहा कि अयोध्या राम मंदिर आन्दोलन मे 28 दिन जेल मे बीता। कहा कि घर वापसी पर बेहद खुश हू, अब जो श्ववास बचा है भाजपा के लिए समर्पित है। कमला प्रसाद साहू सुलझे हुए कुशल राजनीतिज्ञ है। नगर के जनमानस के बीच उनकी लोक प्रियता बरकरार है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino