मडियाहू।जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत मे चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है।हालांकि अभी आधिकारिक रुप से चुनाव की तिथि तय नही है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार धीरेन्द्र यादव उर्फ पप्पू ने बातचीत के दौरान कहा कि नगर पंचायत रामपुर की सम्मानित जनता के सेवा के बाबत चुनाव लड़ने की तैयारी है। जन, जन से सम्पर्क किया जा रहा है। कहा कि जनसेवा का अवसर मिला तो जात- पात धर्म मजहब,संप्रदाय से उपर उठकर विकास के लौ को जलाने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि अभी हर बार्ड मे मूलभूत समस्या जटिल है। नगर मे प्रकाश, स्वच्छता,शिक्षा,चिकित्सा,शुद्ध जल के अलावा नगर के आम जनमानस को मिलने वाली जनबुनियादी सुविधा को बेहतर बनाया जायेगा। हर वार्ड के उन सड़को पर इण्टरलाकिग लगाया जायेगा। जो अभी नही बन सका है, कहा कि रोड पटरी पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को व्यवसाय करने के लिए समुचित जगह दिया जायेगा। सब्जी और फल मण्डी का विस्तार किया जायेगा।व्यापारियो का हित व सुरक्षा और सम्मान का विशेष ख्याल किया जायेगा। कहा कि दिगंवत पिता डा. पतिराज यादव के आदर्शो पर चलते हुए उनकी सेवा भावना को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश होगी। रामपुर नगर पंचायत के जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो नगर का काया कल्प होगा,विकास दिखेगा। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / रामपुर नगर पंचायत के जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो नगर का हो जायेगा कायाकल्प, पप्पू यादव