जौनपुर। जिसको सरकारी आवास की जरुरत है उसे मिल न सका। आस लिए रामनगर विकास खण्ड के भटवार गांव निवासी निर्जला पत्नी विकास राजभर सरकार की ओर देख रही है। मडहा मे रह रहा यह गरीब दंपति पाच साल से इन्तजार कर रहा है कि एक दिन उसे भी सरकारी आवास मिलेगा। लेकिन अब गरीब परिवार नरबस होकर उम्मीद छोड दिया है। विकास राजभर ने कहा कि पात्रता सूची मे नाम होने के बावजूद अभी तक आवास नही मिल सका।खण्ड विकास अधिकारी रामनगर का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो,जिससे गरीब दंपति को सर छुपाने के लिए छत मिल सके। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जिसे सरकारी आवास की जरुरत है उसे नही मिल सका,भटवार गांव का एक गरीब दंपति वर्षो से मडहा मे रहने को विवश,खण्ड विकास अधिकारी रामनगर का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो