BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नगर पंचायत चुनाव मडियाहू मे तथाकथित भाजपाई व भितरघाती से जिला व प्रदेश नेतृत्व को टिकट वितरण के समय सतर्क रहने की आवश्यकता – दिलीप कुमार जायसवाल

नगर पंचायत चुनाव मडियाहू मे तथाकथित भाजपाई व भितरघाती से जिला व प्रदेश नेतृत्व को टिकट वितरण के समय सतर्क रहने की आवश्यकता – दिलीप कुमार जायसवाल

जौनपुर। नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है,भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार राजनैतिक दलो के चुनावी ऐजेंडा मे खुद को शामिल होने और अपना टिकट सुनिश्चित करवाने के लिए एडी से चोटी का जोर लगा दिये है। इस संबंध मे भाजपा नेता दिलीप कुमार जायसवाल ने बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हू,सन 2012,17 मे उम्मीदवारी तय करने के लिए पार्टी मे मांग किया था,लेकिन पार्टी दूसरे कार्यकर्ता को टिकट दिया। जिसमे पूरी मजबूती से भाजपा उम्मीदवार को जीताने का प्रयास किया। जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी आखिर चुनाव हारी क्यो तो उन्होंन कहा कि तथाकथित भाजपाई व भितरघाती की वजह से पार्टी उम्मीदवार को हार का स्वाद चखना पडा। उन्होंन कहा कि 2022 के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मे फिर तीसरी बार उम्मीदवार बनने के लिए पार्टी मे दावेदारी किया हू। पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है,कहा कि सन 1997  मे विद्यार्थी परिषद का जिला प्रमुख बना और दस वर्ष तक अनवरत कार्य किया। इसके बाद भाजपा मे विभिन्न अनुसागिक संगठनो मे विभिन्न पदो पर कार्य करते हुए वर्तमान समय मे भाजपा मछलीशहर जिला कार्यसमिति सदस्य पद पर सेवारत हू,उन्होंन कहा कि तथाकथित भाजपाई व भितरघाती से टिकट देते वक्त भाजपा के जिला व प्रदेश नेतृत्व को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। जेडी सिंह 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino