BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर मडियाहू उषा उपवन मे कल्याण महोत्सव का आयोजन, युवाओ ने दान किया खून, नेक कार्य की सासंद -विधायक ने की प्रसंशा

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर मडियाहू उषा उपवन मे कल्याण महोत्सव का आयोजन, युवाओ ने दान किया खून, नेक कार्य की सासंद -विधायक ने की प्रसंशा

जौनपुर। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ७२ जन्म दिन के अवसर पर भाजपा की यूथ ईकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व दिल्ली के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मछलीशहर द्वारा मड़ियाहू स्थित उषा उपवन  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।   
जिसका उदघाटन क्रमश: विन्दुवार तरीके से यूथ संस्कृति के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्ममोत्सव के अवसर को मानव कल्याण महोत्सव के रूप मे परिणित किया गया। युुुवाओ के इस नेक कार्य की मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज ने भूरि भूूूरि प्रसंंशा शिविर के उद्घाटन के समय की है,उनका यह भी कहना था कि नये भारत का युवा नर सेवा नारायण सेवा की सोच        के तहत महान आत्मा के प्राकट्य अवसर पर रक्तदान शिविर मे रक्तदान करके नेकी की वख्शीस  के भागीदार बन गये है। इस अवसर पर डा• आर. के. पटेल विधायक मडियाहू ने रक्तदान शिविर की उपयोगिता और युवाओ के रक्तदान पर कहा कि डाक्टर विधायक होने के वजह से यह भलीभांति से जानता हू कि मानव प्राणी जब बीमारी के गम्भीर संंकट मे होता है तो उसके प्राण को बचाने के लिए ब्लड की आवश्यकता होती है,ऐसे मे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारी संख्या मे युवाओ द्वारा ब्लड दान किया जा रहा है,जिससे लोगो के जान बचाने मे सहूलियत होगी और मृृृत्यु दर मे कमी आयेगी। 
जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर राम विलास पाल ने कहा कि भाजपा संगठन सदैव आम लोगों के लिए कार्य करती है, रक्त दान के माध्यम से युवा जन जीवन बचाने जैैैसा कल्याण का कार्य कर रहे है।
मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित करा करके  जन कल्याण हेतु कार्य कर रहा है। 
   
 

इस अवसर पर डा•अजय सिंह,  राजेंद्र श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, जयेश सिंह,बृज नरायण दुबे, शिव शंकर गुप्ता,श्याम दत्त दुबे,  
 पंकज पाठक, प्रिन्स सिंह, अंकित, सतीश सिंह, रजनीश चौबे,  अंकित मिश्रा, आलोक सिंह, अनुज जयसवाल, स्कंद पटेल, विराट सिंह, राजेश सिंह,शरद उपाध्याय, अम्बरीश सिंह, मनोज जयसवाल,के. पी. मिश्रा, ज्ञान प्रकाश पटेल, निलेश सिंह, अम्बरीश पंकज मिश्रा,आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। भाजपा युवा मोर्चा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सोमवंशी ने आयोजन मे भाग लेने के लिए उपस्थित लोगो के प्रति आभार जताते हुए कृृृतज्ञता जाहिर की। जेडी सिंह 

About jaizindaram