जौनपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भावी उम्मीदवारो ने राजनैतिक ताना बाना बुनना शुरु कर दिया है, भाजपा के सभासद नीतेश सेठ मैदान मे मजबूती से उत्तर चुके है,सोशल मीडिया मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर नगर वासियो को दिये वधाई संदेश मे उन्होंन इस बात का जिक्र किया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भावी प्रत्याशी सभासद नीतेश सेठ,भाजपा मे अगर देखे तो आधा दर्जन से अधिक लोग नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए जोर आजमाइश शुरु कर दिये है।देखना यह होगा भाजपा किसको अपना उम्मीदवार बनाती है। नीतेश सेठ नगर का एक युवा प्रतिभा है,जो कि जनता की सेवा मे जुटे रहते है, जिसकी वजह से लोगो मे लोकप्रिय है। आज के कई महीने पहले नीतेश सेठ से नगर के विकास को लेकर चर्चा हुई,जिसमे उन्होंन कहा कि मड़ियाहू नगर पंचायत का जो सर्वागीण विकास हुआ है भाजपा सरकार की देन है।नीतेश सेठ की विचार धारा मे एक ओज है तेज है समाज हित मे कुछ अच्छा करने की अवधारणा है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मडियाहू नगर पंचायत का सर्वागीण विकास भाजपा सरकार की देन, युवा प्रतिभा सभासद नीतेश सेठ भावी चेयरमैन प्रत्याशी के रुप मे ठोकी ताल