BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भाजपा की आपसी गुटबाजी का मिला लाभ,रुकसाना बनी मडियाहू की चेयरमैन, आगे पुन: होगा कमाल

भाजपा की आपसी गुटबाजी का मिला लाभ,रुकसाना बनी मडियाहू की चेयरमैन, आगे पुन: होगा कमाल

जौनपुर। मडियाहू नगर पंचायत की राजनीति मे ऐसा राजनैतिक समीकरण बन चुका है। जिसमे अब भाजपा को इस सीट पर काबिज हो पाना बहुत कठिन हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना का चुनावी मैनेजमेंट काफी मजबूत है। यही वजह रहा कि निर्दल प्रत्याशी के रुप मे चुनाव जीतना और चेयरमैन पद के दायित्व को कुशलतापूर्वक निर्वहन करना और केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ को सुचारु रुप से क्रियान्वित करते हुए योजनाओ का लाभ जरुरत मंदो तक पहुंचाते रहने से नगर के जनता जनार्दन के बीच रुकसाना की छबि बहुत अच्छी बन चुकी है, नगर का विकास सबके सामने है,शहर जैसी सुविधा का लाभ हर किसी को मिल रहा है। जिसका श्रेय रुकसाना को जाता है।बहुतो लोग इनके कार्यकाल की सराहना कर रहे है और पुन: सत्ता मे वापसी के पक्षधर है तो कुछ लोग विरोधी भी है, रुकसाना के पति कमाल फारुकी बहुत ही कुशल मजे- मजाये सूझ-बूझ के साथ चतुर राजनैतिक खिलाड़ी है,इनसे पार पाना और अन्य राजनीतिज्ञो के लिए कठिन है। भाजपा के आपसी गुटबाजी के लाभ से ही रुकसाना चुनाव जीत सकी। जेडी सिंह 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino