जौनपुर। मडियाहू मे अवसरवादी व भितरघात की राजनीति की वजह से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार को चुनाव मे हार का सामना करना पड रहा है,भाजपा का राग अलापने वाले चन्द लोग जब उनका स्वार्थ पूरा नही होता है तब उनका जमीर डगमगा जाता है और निर्दल प्रत्याशी को मैदान मे उतार दिया जाता है,जिसका नतीजा यह होता है कि भाजपा का उम्मीदवार चुनाव हार जाता है और एक दूसरा निर्दल प्रत्याशी चुनाव जीत जाता है,इस प्रकार उनकी अवसरवादी और भितरघात की राजनीति सफल हो जाती है,भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार छोटेलाल जायसवाल ने कहा कि 2012 के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव मे पत्नी इन्दु जायसवाल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया, अवसरवादी और भितरघाती सक्रिय हो गये,निर्दल प्रत्याशी की जीत हुई और पार्टी उम्मीदवार की हार हो गयी,कहा कि 2017 के नगर पंचायत के चुनाव मे भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी मे दावेदारी किया,लेकिन भाजपा ने विनोद सेठ को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया,पूरी मजबूती के साथ लगकर पार्टी के लिए काम किया,इस चुनाव मे भी अवसरवादी और भितरघाती सक्रिय हो गये,निर्दल प्रत्याशी मैदान मे उतार दिये,नतीजतन भाजपा का चुनाव मे हार हुआ और निर्दल प्रत्याशी की जीत हुई, इस प्रकार से देखा जाय तो भाजपा के लिए भाजपा के ही चन्द लोग घातक साबित हो रहे है,जिनकी वजह से नगर पंचायत मे भाजपा की सरकार नही बन पा रही है। छोटेलाल जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय मे होने वाले नगर पंचायत के चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारी है,पार्टी के उपर विश्वास और भरोसा है कि टिकट मिलेगा,जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मडियाहू नगर पंचायत मे अवसरवादी राजनीति हाबी,नही बन पा रही भाजपा सरकार, छोटेलाल जायसवाल की टिकट के लिए प्रबल दावेदारी