रामनगर।जौनपुर। एक ऐसे इतिहास से रुबरु कराने जा रहे है सुनकर हैरत होगी,वाकया कुछ इस प्रकार है विकास खण्ड रामनगर के अढनपुर गांव मे 20 फरवरी सन 1987 को सामुदायिक विकास केन्द्र का उद घाटन, तत्कालीन जौनपुर सांसद कमला प्रसाद सिंह ने किया,जिसकी प्रमाणिकता शिलापट्ट मे अंकित है, इस संबंध मे छागापुर ग्राम सभा के प्रधान अशोक सिंह ने बताया कि यह भवन ग्रामीणो के चिकित्सा सेवा के लिए बना था,कहा कि भवन जर्जर हो गया। इतन्जारी लम्बी रही। डाक्टर साहब नही आये,तब की सरकार ने सुध भी न ली। पूर्व प्रधान स्व• जयराम सिंह ने प्रयास किया कि यह स्वास्थ्य सेवा केंद्र सेवा देने लगे,
और डाक्टर आये और नियमित मरीजो को उपचार हो,लेकिन ऐसा न हो सका,प्रधान अशोक ने कहा कि जौनपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग करेंगे,जीर्ण-शीर्ण भवन का मरम्मत करवा करके लम्बे समय की एक सोच को साकार करने के लिए इस स्वास्थ्य सेवा केंद्र को चालू करने के लिए गांव के प्रधान अनुनय करेगे,वसुही नदी किनारे बसे अढनपुर गांव के लिए स्वास्थ्य सेवा केंद्र चालू होने से ग्रामीणो को सहजता से बीमार लोगो के उपचार मे सहूलियत होगी,गांवो मे सबसे जटिल समस्या उन वयोवृद्धो की होती है जो एकदम असहज होते होते है।कम से कम गांव मे स्वास्थ्य सुविधा को उनको लाभ मिलेगा। संपादक जगदीश सिंह, जेडी
Home / सुर्खियां / 1987 का सोच होगा साकार, अढनपुर गांव मे डाक्टर साहब को आना होगा और चिकित्सकीय सेवा की करनी होगी शुरुआत, प्रधान जौनपुर के डीएम को लिखेंगे पत्र