मडियाहू। जौनपुर। श्री रामचंद्र भगवान के नर रुप की आदर्श और मर्यादित जीवन की लीला को आज भी भारत देश सहित अन्य देशो मे राम लीला के रुप मे मंचन किया जाता है,राम का जीवन नैतिकता का संदेश देता है।जबकि रावण का जीवन अनैतिकता की बात करता है,राम अच्छाई है तो रावण बुराई है। एक समय ऐसा आता भगवान के लीला के अनुसार अच्छाई की जीत होती है और बुराई की हार होती है,सत्य जीतता है असत्य हारता है,श्री रामलीला समिति अध्यक्ष मडियाहू दिलीप साहू गुड्ड ने बातचीत मे बताया की 26 सितंबर को शाम चार बजे गोला बाजार स्थित रामलीला मैदान मे श्रीराम भगवान के मुकुट की पूजा होगी।
27 को भगवान श्री राम का रथ यात्रा 2•30 बजे दिन मे गोला बाजार से मिडिल स्कूल खाली रथ रानीपुर रोड जायेगा। शाम 4बजे भगवान का रथ राम लक्ष्मण सीता के साथ भजन कीर्तन करते मिडिल स्कूल रानीपुर से निकाल कर पक्का तालाब रामलीला मैदान जायेगा,जहा भगवान का भजन व रामलीला का पाठ करने के बाद पुन: रथ 7 बजे रात मे पक्का तालाब से रास्ते मे कई ठीहो पर भजन कीर्तन करते राम गुण गाते 9 बजे रात मे रथ गोला बाजार पहुंचेगा,जहा भगवान राम के आदर्श लीला को लोग राम लीला के रुप मे देख कर उनके जीवन की अच्छाईयो को आत्मसात करेगे, ऐसा ही कार्यक्रम नवरात्र भर होगा,गोला बाजार से दशहरे के दिन 5अक्टूबर को खाली रथ श्री रामचन्द्र जी और रावण का रथ मिडिल स्कूल प्रस्थान करेगा,तीन बजे रामचंद्र जी का,और 4बजे रावण का रथ मिडिल स्कूल जायेगा,पक्का तालाब रामलीला मैदान मे सत्य और असत्य की लड़ाई होगी। सत्य की जीत होगी और असत्य की हार होगी, 6को हसी खुशी विछुडे भाईयो का मिलाप होगा,जो बहुत ही कारुणिक होगा,सात को भगवान को राज गद्दी मिलेगी। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / नवरात्र के प्रथम दिन मडियाहू गोला बाजार रामलीला मैदान मे श्रीराम भगवान के मुकुट की होगी पूजा