BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: तर्क, चिंतन एवं कल्पना आधारित सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओ से पूछे गये सवाल

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: तर्क, चिंतन एवं कल्पना आधारित सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओ से पूछे गये सवाल

  शाहगंज। जौनपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शाहगंज ब्लाक के कम्पोजिट विधालय सबरहद पर हुई, जिसमें परिषदीय विधालयों के 47 जूनियर हाईस्कूल व कम्पोजिट विधालयों से प्रत्येक विधालय से हर कक्षा से एक- एक छात्र के साथ कक्षा 6, 7, व 8 के लगभग 141 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिता में तर्क, चिंतन एवं कल्पना आधारित प्रश्न पूछे गये, जिसमें कक्षा 6 में प्रथम कम्पोजिट विधालय कयार की शिवानी, द्वितीय कम्पोजिट विधालय लपरी के अवधेश कुमार यादव, व तृतीय जूनियर स्कूल विधालय गुरैनी के निखिल कुमार रहे तथा कक्षा 7 में प्रथम कम्पोजिट विधालय पखनपुर के रवि, द्वितीय कम्पोजिट विधालय चकराज सहावे की प्रतिक्षा मौर्य, तृतीय जूनियर स्कूल परासिन की प्रांजल, तथा कक्षा 8 में प्रथम कम्पोजिट विधालय पखनपुर के आदर्श, द्वितीय जूनियर स्कूल गुरैनी की रिया यादव, तृतीय कम्पोजिट विधालय अब्बोपुर के अजीत रहे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड तथा एक-एक हज़ार रुपये प्रदान कर सम्मानित किया गया, तथा सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रेरित किया गया,  इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने बताया कि पहले ये परीक्षा विधालय स्तर पर हुई, उसमें चयनित छात्र आज ब्लाक स्तरीय परीक्षा में भाग ले रहे हैं इसमें चयनित  हुए छात्र जिला स्तरीय परीक्षा में भाग लेगे। आगे उन्होंने कहा कि जूनियर स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के साथ विज्ञान प्रयोगशाला, औद्योगिक इकाई, शोध संस्थान के बारे में जानेंगे और समझेंगे। इससे बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा, गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सोच का विकास होगा।   इस अवसर पर शिक्षक संकुल नोडल अशोक सोनकर, अशोक कुमार मौर्य, राजीव मयंक, सै. मो. मुस्तफा, वीरेंद्र कुमार, अनिरुद्ध मौर्य, बुद्धिराम बदीऊज़मा, नेमचद बिन्द, ओम प्रकाश वर्मा, रामशकल यादव, राज बहादुर, लालमन, एआरपी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश यादव, पुष्पा सोनकर वीरेंद्र यादव, सानू कुमार यादव आदि उपस्थित रहे ।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino