जौनपुर। श्री चितरंजन कान्वेंट स्कूल मडियाहू मे बुद्घवार दिनांक 28 सितम्बर को विद्यालय के संस्थापक श्री चितरंजन दास की छठवी पुण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार जायसवाल,प्रधानाचार्य,नुरूजमा सिद्की, उप प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम पाठक,व श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, रणन्जय सिंह, अजीत कुमार,आदर्श तिवारी,नीरज मिश्रा,वीरेंद्र मौर्या,सोनिया बानो,रोजी फारुकी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाए सहित विद्यालय के अन्य समस्त कर्मचारीगण स्व• चितरंजन दास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हे नमन किया। तदोपरान्त सभी बच्चो मे फल का वितरण किया गया। जेडी सिंह