BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सौभाग्य आशीर्वाद के दौर मे मातृत्व-पितृत्व के जीवन धारा का बोध,नगर पंचायत मडियाहू मे राम रस का रसास्वादन कर रहे लोग, विधायक को संत का आशीर्वाद

सौभाग्य आशीर्वाद के दौर मे मातृत्व-पितृत्व के जीवन धारा का बोध,नगर पंचायत मडियाहू मे राम रस का रसास्वादन कर रहे लोग, विधायक को संत का आशीर्वाद

मडियाहू। जौनपुर। आज स्थानीय विधायक डाक्टर आरके पटेल को श्री राम जानकी मंदिर मड़ियाहूं में आयोजित श्री राम कथा में मानस मर्मज्ञ परम श्रद्धेय ,पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज  का आशीर्वाद मिला।सौभाग्य और आशीर्वाद के दौर मे आनंद की अनूभूति मे माता पिता की सहज कृपा मिल रही है,रामतत्व से बुद्धत्व के अनुभव से वायुमंडल सुशोभित हो रहा है,प्राण शक्ति मे मातृत्व व पितृत्व की उर्जा का संचार है,भीनी भीनी राम रस की नगर पंचायत मे बयार है। प्राकृतिक जेहन मे मा •बाप के गुणो का बखान है।पिता व्रम्ह तो माता शक्ति है। जब तक शक्ति है तब तक जीवन लीला है,पहले की लीला मे राम की लीला है,जिसमे धर्म और अधर्म के साथ सत्य और असत्य का बोध है। वस्तुत:धर्म की जय है,अधर्म का नाश है,विश्व का कल्याण है,प्राणियो मे सद्भावना हो जैसी भावना भाव से स्वर रुप मे ईश्वर के प्राकट्य का संकेत दे रहे है।शारदीय नवरात्र मे ममतामयी मा गुरु का प्राकट्य है। श्रीराम कथा आयोजन मे विधायक डा•आरके पटेल, सीपी सिंह, राजेश सिंह, डा• अजय सिंह, राजेश सिंह, विनोद सेठ, कमला प्रसाद साहू सहित  सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram