BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू शहर के टीचर्स कालोनी का मामला सात विस्सा जमीन यश •के पाठक ने बैनामा करवाया,आज कैसे पैराशूट से दूसरे दावेदार आ गये,संजय सिंह का सरकारी भूलेख मे दर्ज है नाम,मड़ियाहू राजस्व विभाग बताये जमीन किसकी

मड़ियाहू शहर के टीचर्स कालोनी का मामला सात विस्सा जमीन यश •के पाठक ने बैनामा करवाया,आज कैसे पैराशूट से दूसरे दावेदार आ गये,संजय सिंह का सरकारी भूलेख मे दर्ज है नाम,मड़ियाहू राजस्व विभाग बताये जमीन किसकी

जौनपुर। मड़ियाहू शहर मे एक जमीन को लेकर सोशल मीडिया मे चर्चाए खास है। पहले तो सुरेश पाठक के हवाले से खबर मीडिया मे आयी कि बैनामा की जमीन पर अवैध रूप से संजय सिंह कब्जा कर रहे है। जब सतगुरु दर्पण ने अपने न्यूज पोर्टल पर दोनो पक्षो की बात लिखकर खबर चलायी तो सुरेश पाठक का वाट्सप के माध्यम से एक संदेश आया कि टीचर्स कालोनी मे जाकर बच्चे,बच्चे से पूछ लीजिए जमीन किसकी है कहा कि सात विस्सा जमीन यश •के पाठक ने बैनामा करवाया और मौके पर सात विस्सा जमीन है तो आज कैसे पैराशूट से दूसरे दावेदार आ गये। कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही। जब संजय सिंह से इस संबंध मे बात हुई तो उन्होंन कहा कि भूलेख मे हमारा नाम दर्ज है। जमीन का तरमीन है हम अपने भूमि मे मकान बनवा रहे है। अब राजस्व विभाग ही बता सकता है जमीन किसकी है। संजय सिंह ने जो भूलेख उपलब्ध कराया है उसमे नायब तहसीलदार मडियाहू के आदेश पर विक्रेता शकील अहमद पुत्र अब्दुल समद निवासी दिलावरपुर कस्बा मड़ियाहू के नाम के साथ क्रेता संजय कुमार सिंह पुत्र रामधारी निवासी बल्लीपुर व पुष्पा सिंह पत्नी नरेंद्र प्रसाद सिंह निवासी कुत्तुपुर का बतौर बैदार स•क• भूमि दर्ज किया जाय की बात का उल्लेख है। जमीन का तरमीन हो गया। फिर नायब तहसीलदार कस्बा मड़ियाहू का आदेश संजय सिंह बनाम शकील अहमद धारा 34 आदेश हुआ कि न्यायहित मे पारित एक तरफा आदेश दिनांक 14•5• 2018 तजबीसानी के निस्तारण तक स्थगित किया जाय।
5•9 •2022 को एक फिर नायब तहसीलदार कोर्ट मडियाहू का फैसला आया आदेश हुआ पत्रावली प्रस्तुत,पुकार करायी गयी। वादी अनुपस्थित,प्रतिवादी उपस्थित,तजबीसानी स्थगन प्रार्थना पत्र पर पारित स्थगन आदेश निरस्त किया जाता है। जब जमीन तरमीन हो गया तो संजय सिंह को मौका मिल गया और आनन फानन मे भूमिपूजन के साथ मकान बनाने का कार्य शुरु कर दिये है। सुरेश पाठक की आपत्ति पर प्रशासन ने काम रुकवा दिया है। आगे की कार्यवाही क्या होगी प्रशासन जाने। जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram