जौनपुर। पूर्व सांसद धन्जय सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उनके समर्थको, शुभचिंतको ने सोशल मीडिया के जरिए जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी। साथ ही कुछ ने शेरे पूर्वाचल तो कुछ ने जौनपुर की आन बान शान बताया। जबकि कुछ लोगो ने गरीबो का मसीहा तो कुछ ने हमदर्द तो कुछ ने हर दिल अजीज कहा। पूर्व सांसद के जन्म दिन का सोशल मीडिया मे धूम रहा।
Home / सुर्खियां / पूर्व सांसद धन्जय सिंह के जन्म दिन के अवसर पर शुभ चिन्तको ने गरीबो का मसीहा और शेरे पूर्वाचल कहकर सोशल मीडिया मे विभूषित किया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी