BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मौत से हर वक्त रहिये सजग,न जाने कब बुलावा आ जाय,भाजपा नेता विनोद सेठ के दादी के निधन पर शोक

मौत से हर वक्त रहिये सजग,न जाने कब बुलावा आ जाय,भाजपा नेता विनोद सेठ के दादी के निधन पर शोक

जौनपुर। हर वक्त सजग रहिये न जाने कब मौत का बुलावा आ जाय। मौत के विमान पर चढ़कर अपने परिजनो संग भाजपा नेता मड़ियाहू विनोद सेठ की दादी काशी बनारस की राम नाम सत्य वाली नगरी की ओर चल पड़ी । जब तक जीवन संग राम है तब तक खुद का बोध है। नही तो ठीक इसका उल्टा है मरना,धरती पर आना जाना लगा है आने की खुशी तो जाने का गम है। इसके बाद काशी पहुंचते ही राम नाम सत्य है। सत्य परीक्षा वाली काशी नगरी मे आत्मा का कल्याण होता है। जहा सत्य है वही कल्याण है।महाश्मशान भूमि पर बाबा भोलेनाथ साक्षात राम नाम सत्य है के महिमा का गुणगान कर रहे है। जिन्दगी धोखा दे जायेगी करले भजन साहिब का। राम का बुलावा और भेजना दोनो होता है। संसार भुलावा है,छलावा है। स्वर मे ईश्वर है। जिसको राम कहते है। आवाज रुपी शब्द का विनाश नही होता। वह वायुमंडल मे तरंगित होता रहता है। मौत को शीश सभी झुकाते है,अन्तिम समय का जनाजा जब अपनो के कन्धो पर होती है पग पग मौत को लिए लोग आगे बढते है और राम नाम सत्य है कहते है,वस्तुत मृतक शरीर काशी के मणिकणिका घाट के पंचभूत मे विलीन हो जाते है।आगे हरि की इच्छा, जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino