जौनपुर। परिषदीय विद्यालयो के बच्चो को निपुण बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 45 दिवसीय पठन अभियान पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा है। निपुण लक्ष्य कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के मंशा के अनुरुप निर्धारित दक्षता भाषा और गणित मे प्राप्त करना है। ऐकेडमी रिसोर्स पर्सन और बालनिधि पत्रिका और साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक श्री प्रकाश सिंह से प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर मे मंगलवार दोपहर मे विशेष बातचीत हुई। जिसमे उन्होंन यह बात कही। कहा कि अब तक बीस विद्यालयो का अनुश्रवण किया।प्रत्येक विद्यालय मे तीन घण्टे समय दे रहे है। कहा कि 2025,26 तक प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालय के बच्चो को निपुण बनाने का लक्ष्य रंखा गया है। कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर पुस्तके उपलब्ध करायी गयी है। जिसमे अध्यापको को विद्यालय मे पुस्तकालय सक्रिय रूप से संचालित करने की बात कही गयी। कहा कि पराग संस्था जो पूरे प्रदेश के पुस्तकालयो पर काम करती है। विकास खण्ड रामनगर के पच्चास विद्यालयो मे सक्रिय रुप से पुस्तकालय की देख रेख और संचालित करने की जिम्मेदारी मिली है। कहा कि बच्चो को निपुण बनाने के लिए हर विद्यालयो मे सभी सामान टीएलएम और गणित कीट दिया गया है। कहा कि शिक्षको का शिक्षण मे सहयोगात्मक सहयोग करके बच्चो के निपुणता को जाचा,परखा जा रहा है और उन्हे पूरी तरह से निपुण बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर मे प्रमोद मिश्र प्रधानाध्यापक,ममता सिंह, अनिल वर्मा आदि शिक्षक सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / परिषदीय विद्यालय के बच्चे होगे निपुण, उत्तर प्रदेश सरकार ने चलाया 45 दिवसीय पठन अभियान, श्रीप्रकाश सिंह