BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मासिक समाचार पत्र का उद्देश्य, ज्यादा से ज्यादा बच्चे पुस्तकालय से जुड़े और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सके

मासिक समाचार पत्र का उद्देश्य, ज्यादा से ज्यादा बच्चे पुस्तकालय से जुड़े और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सके

बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा तेजस एक्सप्रेस समाचार पत्र … श्रीप्रकाश सिंह
कम्पोजिट विद्यालय सरायत्रिलोकी, न्याय पंचायत शंकरगढ़, विकासखंड बक्सा, जौनपुर के बच्चों द्वारा ओजस एक्सप्रेस मासिक समाचार पत्र के प्रथम अंक का प्रकाशन किया गया । निर्देशन श्रीप्रकाश सिंह और विनोद कुमार सिंह एआरपी रामनगर,जौनपुर प्रधानसंपादक रमेश चंद्र वर्मा व संपादक डॉ मनीष सिंह सोमवंशी के द्वारा तेजस एक्सप्रेस मासिक समाचार पत्र का बच्चों के सहयोग से प्रकाशन किया गया। श्रीप्रकाश सिंह एआरपी रामनगर ने बताया हम बच्चों को सफलता की दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करने की शिक्षा देने के लिए बहुधा बहुत कुछ बताते हैं पर उन बड़ी-बड़ी विद्याओं और नसीहतओं के बीच कुछ बेहतर सामान्य बातें सहज रूप में उपेक्षित रह जाती है। एक शिक्षक के रूप में आपकी सफलता या असफलता भले ही आप के विषय ज्ञान और कार्यकुशलता पर निर्भर करती हो पर एक मनुष्य के रूप में आप की सार्थकता उन छोटी-छोटी बातों से ही सुनिश्चित होती है। जिसे बताना समझना हम बड़े अक्सर गैरजरूरी समझ कर छोड़ देते हैं। आज ओजस एक्सप्रेस मासिक समाचार पत्र बच्चों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालने वाला और आने वाले भविष्य में साबित होगा। सुव्यवस्थित पुस्तकालयों वाले विद्यालयों के पुस्तकालय प्रभारियों को प्रयोग संस्था के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। सक्रिय रूप से संचालित पुस्तकालयों को प्रयोग संस्था के द्वारा बच्चों के स्तर की पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक माह सक्रिय रूप से संचालित पुस्तकालयों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। विकासखंड बक्सा में 3 विद्यालयों में बच्चों द्वारा मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रयोग संस्था के संस्थापक श्रीप्रकाश के निर्देशन में किया जा रहा है।मासिक समाचार पत्र के प्रकाशन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पुस्तकालय से जुड़े और पुस्तकालय की गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रयोग संस्था के संरक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में पुस्तकालय की अहम भूमिका है।जिस विद्यालय का पुस्तकालय सक्रिय रूप से संचालित नहीं है।वहाँ के बच्चे निपुण लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से नहीं कर पाएंगे । विकासखंड बक्सा के प्रयोग संस्था के प्रभारी डॉ0मनीष कुमार सिंह की देखरेख में तीन समाचार पत्रों का प्रकाशन सुचारू रूप से किया जा रहा है।जिनके सहयोग से और विद्यालय के शिक्षकों में पुस्तकालय को लेकर एक जिज्ञासा जगी है। प्राथमिक विद्यालय रसूलहा विकासखंड-रामनगर के प्रधानाध्यापक;शिक्षकों व बच्चों द्वारा रत्ना मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन किया गया। जिसके प्रधान संपादक-जय कुमार पटेल संपादक-आशीष कुमार यादव के द्वारा किया जा रहा है। कम्पोजिट विद्यालय कटघर,रामनगर से”चटक-मटक” मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसके प्रधानसंपादक-हरिश्चंद्र यादव संपादक-मुकेश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा प्रत्येक माह प्रकाशित किया जा रहा है। प्रयोग संस्था के संस्थापक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खंड से 20 मासिक समाचार पत्र का प्रकाशन किया जा रहा है। आगामी दिसंबर माह में 35 समाचार पत्र के प्रकाशन का लक्ष्य रखा गया है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino