BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मछलीशहर सासंद और मड़ियाहू विधायक राजकीय बीज गोदाम होरैया मे किसानो की प्यास बुझाने के लिए नल तो लगवा दीजिए, जनहित मे जरुरी है

मछलीशहर सासंद और मड़ियाहू विधायक राजकीय बीज गोदाम होरैया मे किसानो की प्यास बुझाने के लिए नल तो लगवा दीजिए, जनहित मे जरुरी है

जौनपुर। राजकीय बीज गोदाम रामनगर होरैया मे गेंहू के बीज का अभाव है।किसान को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्रभारी राजकीय बीज गोदाम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 360 कुन्तल गेंहू आया था। जिसे किसानो मे वितरित कर दिया गया है। बताया कि एक हफ्ते से गेंहू का बीज खत्म हुआ है। एक्का,दुक्का किसान बीज के लिए आ रहे है।बीज उपलब्ध न होने से वापस जा रहे है। कहा कि बुवाई की अवधि समाप्त हो गया है। बताया कि रवि सीजन खत्म हो गया। कहा कि 3 कुन्तल 20 किलो चना और एक कुन्तल 20 किलो मटर,2कुन्तल 10 किलो सरसो भी किसानो मे वितरित किया गया है। कहा कि अब जायद का सीजन आ रहा है। उर्दी और मूग की बुबाई होगी। जिसे किसानो को जल्द उपलब्ध कराया जायेगा। जर्जर बीज गोदाम के बारे मे जब पूछा गया तो उन्होंन कहा गोदाम जर्जर है जिसका नए सिरे से निर्माण जरुरी है। उन्होंन कहा कि सबसे जरुरी है नल लग जाय तो दूर दूर से आ रहे किसानो की प्यास बूझ सके। कहा कि जब डा• लीना तिवारी विधायक रही तब उनसे कहा गया था,आश्वासन मिला लग जायेगा। सो नही लगा,मडियाहू विधायक डा• आरके पटेल और मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज से कहा गया है। देखिए कब तक नल लगता है। किसान मुन्ना सिंह होरैया ने बताया कि कुछ दिनो से गेहू का बीज खत्म हो गया है। किसान बीज गोदाम पर आ रहे है और बीज के अनुपलब्धता की वजह से वापस जा रहे है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino