BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर मे पाप बढ़ा,राम के महिमा की जरुरत, ताकि लोगो को अत्याचार से निजात मिल सके,संदीप तिवारी

रामनगर मे पाप बढ़ा,राम के महिमा की जरुरत, ताकि लोगो को अत्याचार से निजात मिल सके,संदीप तिवारी

जौनपुर। रामनगर ब्लाक परिसर स्थित शिव मंदिर के पुजारी संदीप तिवारी ने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है। जब – जब अत्याचार बढ़ा है। भगवान स्वयं नर रुप मे धरती पर जन्म दायिनी मा के कोख से जन्म लिए है, रावण जब बरा तो भगवान राम आये और उसके अत्याचार को खत्म किये। कंस तपा तो भगवान कृष्ण आये और उसके अनाचार को खत्म किये। जब गरीबो का आह निकलता है तो भयंकर बददुआ बन जाता है। जिसे लगता है उसका मिट्टी पलीद हो जाता है। कभी न किसी का दिल दुखाना चाहिए न किसी का हक मारना चाहिए। कहा कि पाप का धन कमाकर रखना और सेवन करना महा हानिकारक है। दिल का सुकून छिन जाता है। बीमारिया महामारी के रुप मे प्रकट होकर विनाश को तत्पर हो जाती है। महाराज से जब पूछा गया क्या रामनगर मे पाप बढ़ा है तो उन्होंन कहा कि यहा पाप चरम पर है। पुण्य आत्माओ के प्रताप से पाप का नाश होगा और स्वच्छ वातावरण का सृजन होगा। कहा कि इस पावन धरा पर पाप और पुण्य दोनो है। पुण्य जब बढ़ता है तो मंगल होता है। पाप जब बढ़ता है तो अमंगल होता है। जेडी सिंह

About jaizindaram