BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: मड़ियाहू नगर पंचायत के विकास मे रहा कमीशनखोरी का बोलबाला, भण्डरिया टोला पाही से भाजपा नेता बनवारी लाल सेठ का बयान

जौनपुर: मड़ियाहू नगर पंचायत के विकास मे रहा कमीशनखोरी का बोलबाला, भण्डरिया टोला पाही से भाजपा नेता बनवारी लाल सेठ का बयान

मड़ियाहू। जौनपुर। भाजपा नेता पूर्व सभासद बनवारी लाल सेठ ने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार मे नगर पंचायत का विकास तो हुआ। लेकिन कमीशनखोरी की वजह से विकास कार्यो के गुणवत्ता मे व्यापक कमी है। सरकार की सोच और मंशा के अनुरुप काम हुआ होता तो नगर की छबि और कुछ होती। भण्डरिया टोला पाही से सभासद पद के लिए भाजपा से आवेदन करने वाले बनवारी सेठ ने कहा कि पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया और जनता ने सेवा का अवसर दिया तो इस वार्ड से भाजपा की जीत होगी। जब पूछा गया चुनावी मुद्दा क्या होगा तो उन्होंन कहा कि वार्ड का समुचित विकास होगा और विकास कार्यो मे गुणवत्ता और पारदर्शिता होगी। जब पूछा गया नगर व वार्ड का अच्छा, खासा विकास हुआ है। गुणवत्ता और पारदर्शिता तो होगा ही तो उन्होंन कहा कि विकास की वजह है भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार। इसके पहले अन्य सरकार मे इतना विकास नही हुआ। जितना इसमे। कहा कि नगर के विकास मे कमीशनखोरी का बोलबाला रहा। जिसकी वजह से विकास कार्यो मे गुणवत्ता और पारदर्शिता की कमी है। उन्होंन कहा भण्डरिया पाही बार्ड मे स्वच्छता का अभाव है। बहुत से विकास के कार्य जैसे नाली,इण्टरलाकिग का अभी अधूरा है। जिसे पूरा किया जायेगा। कहा कि हर जरुरत मंद को आवास दिया जायेगा। जिसका राशन कार्ड नही बना है उसका राशनकार्ड बनेगा। कहा कि वार्ड के विकास मे जनता से सुझाव लिया जायेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram