जौनपुर। मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के कुछ ग्राम सभाओ व कुछ ब्लाक मे सफाई कर्मचारीओ से वेतन का कुछ हिस्सा मागा जा रहा था। जिसकी चर्चा परिचर्चा पब्लिक मे हो रही है और सफाई कर्मचारी भी अपनी पीड़ा जन जन मे विदित कर रहे है। बात जब मीडिया के संज्ञान मे आया तो खबर वायरल हुई और जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने वाट्सप के एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि विकासखंड रामपुर के सफाई कर्मचारियों से 2500 रुपया प्रति कर्मचारी की दर से दबाव बनाकर किसी जनप्रतिनिधि के इशारे पर वसूलने का प्रयास किया जा रहा है, अत्यधिक दबाव बनाने के लिए 120 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टरवार अधिक से अधिक दूरी पर लगवाकर गांव के कुछ दबंग किस्म के नेतागण से उनकी निगरानी करवाई जा रही है, दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। इसके पीछे की नियति यह है कि यह लोग परेशान होंगे तभी पैसा देंगे। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ इस शर्मनाक कृत्य की घोर निंदा करता है, और सफाई कर्मचारी साथियों से यह अपील करता है कि किसी को भी एक पैसे देने की जरूरत नहीं है इस तरह का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए संगठन रामपुर ब्लाक के एक-एक कर्मचारियों के साथ खड़ा है। यदि आवश्यकता पड़ी तो संगठन के द्वारा इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा।
भवदीय
शिवकुमार यादव
जिलामंत्री
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर।
Home / सुर्खियां / खबर का असर: उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने आखिर सच्चाई को ढूंढ निकाला और जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा कि रामपुर मे सफाई कर्मचारीओ का हो रहा है उत्पीड़न, जरुरत पड़ी तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य हो सकता है