BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / दो पतियो के इर्द-गिर्द घूम रही मड़ियाहू नगर पंचायत की राजनीति,तरकश से निकल रहे तीर,कमाल और परमजीत आमने-सामने,राजनैतिक जुबानी जंग तेज

दो पतियो के इर्द-गिर्द घूम रही मड़ियाहू नगर पंचायत की राजनीति,तरकश से निकल रहे तीर,कमाल और परमजीत आमने-सामने,राजनैतिक जुबानी जंग तेज

जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत की राजनीति गरमा गयी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रजिन्दर कौर के पति परमजीत सिंह ने शनिवार मीडिया से बातचीत मे नगर पंचायत के अभिलेख को घर पर रखने की बात कही तो रुकसाना के पति कमाल फारुकी ने मीडिया से बातचीत मे परमजीत पर गंभीर आरोप लगाए है। सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो को लेकर नगर मे तरह तरह का चर्चा व्याप्त है। परमजीत पर लगा आरोप कितना सही है यह तो वही जान सकते है। कमाल यदि मीडिया से बातचीत मे जो बात कह रहे है निश्चित तौर पर उनके पास मजबूत आधार होगा तभी यह बात सामने आयी है। अगर देखा जाय तो दो पति के इर्द-गिर्द मड़ियाहू नगर की राजनीति घूम रही है।

About jaizindaram