BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / वृक्ष से ही होना है सबका मंगल, यह है वास्तविक सच्चाई, ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरती को बनाये हरा• भरा,क्षेत्रीय वनाधिकारी मड़ियाह

वृक्ष से ही होना है सबका मंगल, यह है वास्तविक सच्चाई, ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरती को बनाये हरा• भरा,क्षेत्रीय वनाधिकारी मड़ियाह

जौनपुर। जंगल मे मंगल की कहावत को चरितार्थ करने के लिए हर मनुष्य को वृक्षारोपण पर ध्यान देने के साथ रख रखाव करना होगा। पर्यावरण की शुद्धता के लिए वन क्षेत्र के विस्तार पर जोर देना होगा। क्षेत्रीय वनाधिकारी मड़ियाहू पीएल गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये जाय। वन समिति 1950 मे बनी थी। जिसका क्रियान्वन सुचारु रुप से न हो सका। सरकार पुनः ग्रामीण स्तर पर वन समिति का संचालन करने की तैयारी कर रही है। कहा कि समिति बनाने की मंशा है। जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा और हर गांव मे उगान बढेगा। मड़ियाह, बारीगाव,सेउर, तीन सरकारी नर्सरी है। 3 लाख 70 हजार थैले का भरान हो गया है और बीज डाल दिया गया है। 12 आरा मशीन है। जिनका साल ,साल पर लाइसेंस का रिनवल होता है। 6 मडियाहू मे तो 6 रामनगर मे है। पेड़ो के कटान के सवाल पर बोले कि आरा मशीनो पर छूट प्रजाति का चिरान होता है। छूट चिरान मे लिपटस, बबुल, सिरसा,केसिया सेमिया,विषम परिस्थिति मे परमिशन लेकर लोग और अन्य पेड काटते है। कहा की यहा की मे उसरीली जमीन मे काटेदार तो उपजाऊ जमीन मे फलदार,छायादार,औषधि नीम,अर्जुन, सहजन ,आवला, बेल,बरगद,पाकड,पीपल पूज्यनीय प्रजाति के वृक्ष पाये जाते है। कहा कि हर इंसान को वृक्ष से लगाव रखना होगा,वृक्ष लगाना उसकी देखभाल करना हर व्यक्ति को नियमित अपने दिनचर्या मे रखना होगा। सबकी खुशहाली के लिए सबको वृक्ष लगाना जरुरी है। वृक्ष से ही सबका मंगल होना है यह वास्तविक सच्चाई है। जेडी सिंह

About jaizindaram