जौनपुर। मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मड़ियाहू और वाराणसी के बीच ईदगाह मैदान पर वृहस्पतिवार को खेला गया। मैच का रोमांच ऐसा बना कि यह नही कहा जा सकता था कौन सी टीम जीतेगी। दोनो टीमो के शानदार प्रदर्शन को लेकर उपस्थित हजारो दर्शक और विशिष्ट जन आनंद मे भाव विभोर होते रहे। बनारस ने 25 ओवर मे 122 रन बनाया। मडियाहू लक्ष्य का पीछा करते हुए 115 रन तक सिमट गया। वाराणसी की टीम सात रन से मैच जीतकर मैग्नेट सिटी कप मड़ियाहू पर कब्जा कर लिया। समापन अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डा •आरके पटेल ने दोनो टीमो के खिलाडियो के खेल भावना मे अटूट प्रेम को सराहा। कहा कि जीत वाराणसी की हुई है। लेकिन जश्न मड़ियाहू के लोग मना रहे है। उन्होंन खेल के आयोजक मैग्नेट सिटी के चेयरमैन मोहम्मद जहांगीर,और रवि मौर्या के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी सहयोगियो के साथ दर्शको के प्रति आत्मीय आभार जताते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक डा• लीना तिवारी ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। जेडी सिंह