BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल राजापुर मड़ियाहू परिसर मे शिक्षा की देवी मां सरस्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य भण्डारा का आयोजन

सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल राजापुर मड़ियाहू परिसर मे शिक्षा की देवी मां सरस्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य भण्डारा का आयोजन

जौनपुर। सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल राजापुर नंबर दो मड़ियाहू के परिसर मे शिक्षा की देवी माता सरस्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। 28 फरवरी 2023 मंगलवार से 2 मार्च गुरुवार तक मां सरस्वती का अनुष्ठान विद्वान ब्राहमणो ने किया। तत्पश्चात 3 मार्च शुक्रवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य भण्डारा हुआ। स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार दुबे ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक कार्य को करने से पहले मां सरस्वती की पूजा करना शुभ माना जाता है। कहा कि शिक्षा और ज्ञान के प्रति लोगो मे उत्साह भरने के लिए सरस्वती वंदना का विशेष महत्व है। वंदना से साकारात्मक विचारो का प्रवाह होता है। जडता दूर होती है। आत्म ज्ञान का बोध होता है।

About jaizindaram