जौनपुर। संतो के तपोभूमि का कायाकल्प होगा,आने वाले समय मे रामनगर विकास खण्ड के इटियाबीर का ऐतिहासिक राधाकृष्ण मंदिर भव्य और दिव्य होगा। सैकड़ो वर्ष से चला आ रहा गुरु शिष्य परंपरा कायम रहेगा और भगवान के भक्ति का दीप सदैव जलता रहेगा। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने इस सिलसिले मे बताया कि यहा के राधाकृष्ण मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है। संभावना है जल्द ही बजट स्वीकृत हो जायेगा। राधाकृष्ण मंदिर के महन्त मुरलीधर दास ने बताया कि पर्यटन विभाग के लोग आये थे और स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर गये है। कहा कि पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित होने पर राधाकृष्ण मंदिर दिव्य और भव्य हो जायेगा और स्थान का और महत्व बढ़ जायेगा। कहा कि जफराबाद विधायक को बार-बार धन्यवाद है। जिन्होंने सैकड़ो साल पुराना गुरुकुल आश्रम को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने हेतु प्रयास किया है। जेडी सिंह