BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू के सम्राट पैलेस मे रुकसाना कमाल फारुकी के आयोजकत्तव मे होली मिलन समारोह का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कलाकारो ने सबका मन मोहा

मड़ियाहू के सम्राट पैलेस मे रुकसाना कमाल फारुकी के आयोजकत्तव मे होली मिलन समारोह का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कलाकारो ने सबका मन मोहा

जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू के सम्राट पैलेस मे रुकसाना कमाल फारुकी के आयोजकत्तव मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारो ने समा बाधा। कमाल फारुकी और वैश्य फारुकी समाजसेवी ने आये हुए आगन्तुको का आत्मीय सम्मान किया। मेहमान नवाजी मे तरह-तरह के व्यंजन का लोगो ने लुफ्त उठाया। अवसर पर सावित्री पटेल पूर्व विधायक,श्रद्धा यादव पूर्व विधायक मड़ियाहू, लाल प्रताप सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष, विनय सिंह झगडू समाजसेवी,अजय सिंह,राजेश सिंह भाजपा नेता, मो• जहांगीर मैग्नेट सिटी चैरिटेबल ट्रस्ट चेयरमैन, ईशा फारुकी, अताउल्ला खान,मेराज टीवीएस,शहजादे,जिलेदार पाण्डेय सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram