BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / साधन सहकारी समितियो पर सकुशल चुनाव संपन्न,वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित, संभ्रांत जनो ने जीत की दी शुभकामनाए, स्वागत मे फूलो का हार गले मे सुशोभित, बैण्ड बाजा कलाकारो ने प्रस्तुत किया बधाई गीत, बाटे गये मिष्ठान, जमकर हुई आतिशबाजी

साधन सहकारी समितियो पर सकुशल चुनाव संपन्न,वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह निर्विरोध सभापति निर्वाचित, संभ्रांत जनो ने जीत की दी शुभकामनाए, स्वागत मे फूलो का हार गले मे सुशोभित, बैण्ड बाजा कलाकारो ने प्रस्तुत किया बधाई गीत, बाटे गये मिष्ठान, जमकर हुई आतिशबाजी

मड़ियाहू। जौनपुर। रविवार को सहकारिता आन्दोलन के उन्यन के बाबत पुन: साधन सहकारी समितियो पर समिति के सचिवो व चुनाव अधिकारियो के देखरेख मे प्रबंध समिति के सभापति,उपसभापति,व संचालक सदस्य चुने गये। अधिकांश समितियो पर निर्विरोधिता का लहर रहा,कही,कही चुनाव से सभापति चुने गये, रामपुर विकास खंड में दस साधन सहकारी समिति संचालित है, जिसमें अधिकांश समितियों पर निर्विरोध सभापति चुने गये। कुछ समितियो में चुनाव कराया गया। निर्विरोध चुने गये सभापति मे आशानन्दपुर से सुरेंद्र सिंह,सपही से मान सिंह पटेल, जीतापुर से जय सिंह, धनुहां से कृष्ण कुमार, पट्टी जीयाराय से लाल साहब सिंह,नोनारी से हरिहर शुक्ला,सुरेरी से गीता देवी,लगधरपुर से नागेंद्र पाण्डेय आदि है।
साधन सहकारी समिति जीतापुर से वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह के निर्विरोध सभापति चुने जाने पर समर्थको ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत के साथ आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया। बैण्ड बाजा के कलाकारो ने बधाई गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सकरा विकास सिंह रिन्कू, ग्राम प्रधान भरथीपुर अनिल सिंह व बच्चा सिंह, दिनेश सिंह, श्यामधर मिश्र, रमेश चन्द्र दूबे, दीपक तिवारी,डा.रजनीश सिंह,रामआसरे सिंह,सहित सैकड़ों सम्मानित जन उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद जायसवाल साधु,वृजराज चौरसिया,शिवम सिंह,जेडी सिंह संपादक आदि ने भी जय सिंह को निर्विरोध सभापति चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

About jaizindaram