जौनपुर। डा• सुनील सिंह निर्विरोध साधन सहकारी समिति तरती के सभापति चुने गये। निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार और सचिव शिवम सिंह की देखरेख मे चुनाव संपन्न हुआ। रामनगर विकास खण्ड स्थित इस समिति का सहकारिता क्षेत्र मे जनपद मे एक विशिष्ट स्थान है। जो आम तौर पर जग जाहिर है। अवकाश प्राप्त सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह तरती ने सहकारिता आन्दोलन को किसानो के साथ मजबूती से जोड़ा। नतीजतन कृषि के उत्पादन को बल मिला। उपज का उचित सरकारी मूल्य समय, समय पर किसानो को मिलना,खाद की उपलब्धता से अन्न के पैदावार मे इजाफा हुआ। सदैव से प्रबंध समिति के कुशल मार्ग दर्शन मे समिति विकास की ओर उत्तरोत्तर अग्रसर है। निर्वाचित सभापति डा• सुनील चिकित्सा सेवा के लिए जाने जाते है। प्रसिद्धी ऐसी की कई गांवो के लोग आत्मीय सम्मान करते है। तरती,लक्षंनपुर,बर्राह,दीपापुर,बोधीपुर,भटवार,डौडी,नवापुर, गोसाईपुर, चैनपुर,सरैया, छत्तिसा,बनेबरा आदि गांव के लोगो मे डाक्टर साहब के सभापति बनने पर हर्ष है। लोग बधाई देने आवास पर पहुंच रहे है। जगदीश मिश्र,रमेश मिश्र,नागेंद्र सिंह,नागेंद्र प्रधान, जगत सिंह,सचिन सिंह,रिंकू सिंह सचिव,उधम सिंह,दिनेश सिंह बर्राह,सोनू मिश्र,गिरधारी सिंह आदि ने डा• सुनील सिंह को सभापति चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / साधन सहकारी समिति तरती का कोई जोड़ नही,सभापति भी मिले तो बेजोड, डा• सुनील सिंह चिकित्सा सेवा के लिए है मशहूर