रामनगर। जौनपुर। साधन सहकारी समिति बासापुर के सभापति चुनाव मे निर्मला पाठक पत्नी इन्द्रमणि पाठक ग्राम सभा बहरी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुई है। दरअसल अर्से से क्रमश: इन्द्रमणि पाठक और उनकी पत्नी सभापति पद पर सुशोभित है। खास बात है कि दोनो जन को ग्राम सभा बहरी का ग्राम प्रधान बनने का भी सुअवसर मिल चुका है।इन्द्रमणि पाठक सच्चे और अच्छे इन्सान है। जिनका सामाज मे छबि और सम्मान है।जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / निर्मला पाठक साधन सहकारी समिति बासापुर की निर्विरोध सभापति निर्वाचित, लोगो मे हर्ष