BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / ओम साई फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंप का भव्य उदघाटन 27 मार्च सुबह होगा,मुख्य अतिथि मछलीशहर सासंद रहेगे

ओम साई फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंप का भव्य उदघाटन 27 मार्च सुबह होगा,मुख्य अतिथि मछलीशहर सासंद रहेगे

जौनपुर। ओम साई फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंप का भव्य उदघाटन दिनांक 27 मार्च 2023 सोमवार प्रातः 9 बजे शिवपुर मड़ियाहू जौनपुर मे होगा। मुख्य अतिथि बी•पी सरोज सासंद मछलीशहर होगे। जबकि विशिष्ट अतिथि डा• आरके पटेल विधायक मड़ियाहू,दीपक राय मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल,विकल्प शुक्ला जोनल हेड इन्डियन आयल अडानी गैस,होगे। यह जानकारी चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू पूर्व उप प्रमुख रामनगर ने दी है। जेडी सिंह

About jaizindaram