रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा।
जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा बाजार क्षेत्र।
रामपुर । रामपुर बाजार क्षेत्र में गुरुवार को दिन में 2 बजे रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा बैंडबाजों व डीजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिससे पूरा बाजार क्षेत्र जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री राम व हनुमान जी की सुंदर झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। लोगों ने सुंदर झांकियों के दर्शन करके प्रभु की आराधना की जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। धनुहां के कृषि फार्म से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा
जो कठवतियां तिराहे से होते हुए मेन मार्ग से रामपुर नहर तक, रामपुर नहर से वापस पूरा बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः कृषि फार्म तक पहुंच कर समाप्त हुई ।जगह-जगह पर स्टाल लगाकर जलपान आदि की व्यवस्था कर लोगों ने रामभक्तो का उत्साह बढ़ाते हुए स्वागत किया।
इस दौरान पूरा बाजार ध्वजाओं से सजाया गया था । जय श्री राम जयकारों से पूरा बाजार क्षेत्र गूंज उठा। उत्साह और उमंग के साथ रामभक्त पूरे यात्रा के साथ रामनवमी की बधाई दी और सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामना दी।
वहीं, यात्रा में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स शोभायात्रा के साथ भ्रमण करते रहे।
इस मौके पर अशोक कुमार दूबे, दीपक तिवारी,दीना तिवारी, शीतला प्रसाद (साधू) जायसवाल, श्यामधर मिश्र,नाजा दूबे,शरद उपाध्याय, प्रभात तिवारी, राहुल दूबे, आशीष जायसवाल, रिंकू जायसवाल,चिन्टू,मनीष जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल,भोरिक सोनकर सहित तमाम रामभक्त शामिल रहे।