BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / बंजारा बाबा का महिमा है अपार,कृपा ऐसा दर्शन भी मिला,सम्मान रुपी प्रसाद भी, दुनिया के सभी धर्म के लोग एक मालिक के बाग के है फूल,जो खिलकर धरती के आभा को बढ़ा रहे,मड़ियाहू विधायक डा•आरके पटेल ने देव स्थान के भव्यता के लिए बाउन्ड्रीवाल का रंखा नीव

बंजारा बाबा का महिमा है अपार,कृपा ऐसा दर्शन भी मिला,सम्मान रुपी प्रसाद भी, दुनिया के सभी धर्म के लोग एक मालिक के बाग के है फूल,जो खिलकर धरती के आभा को बढ़ा रहे,मड़ियाहू विधायक डा•आरके पटेल ने देव स्थान के भव्यता के लिए बाउन्ड्रीवाल का रंखा नीव

जौनपुर। जय बंजारा बाबा की, महिमा अपार है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण मै ही हू। मंगलवार को मड़ियाहू नगर मे विचरण चल रहा था। भाजपा नेता विनोद सेठ ने कहा कि शाम 6 बजे चलिये बंजारा बाबा का सतसंग भण्डारा है। दर्शन पूजन करके फिर गांव चले जाइयेगा। मैने कहा सेठ जी रात हो जायेगी। हम जा रहे है। इस बीच रजिया काम्प्लेक्स मेराज टीवीएस के पास गये और उनको फोन किये। वह आ गये। बातचीत के दौरान मोबाइल यही छूट गया। गांव चल दिये। इटाए बाजार जब पहुंचे तो मोबाइल जेब मे न पाकर हतप्रद रह गये। नंबर भी याद नही। मित्र हरि भाई के पास पहुंचे और उनसे पूछे हमारा नंबर है। उन्होंन कहा कि है। जब फोन लगा तो घंटी बज रहा। फोन न उठा। फिर मन मे शंका हुआ बंजारा बाबा का दर्शन करने नही पहुंचा, इसी का तो परिणाम नही। फिर मन मे संकल्प लिया मोबाइल मिले या न मिले। बंजारा बाबा का दर्शन जरुर करुगा। इटाए से तेज रफ्तार मे बाइक चलाकर रजिया काम्प्लेक्स पहुंचा। मेराज भाई से पूछा मोबाइल है क्या यहा। उन्होंन कहा है। तब जान को बल मिला। इधर मेराज आधा दर्जन लोगो के साथ रोजा अफ्तार कर रहे थे। बोले आईये फिर क्या रोजा अफ्तार मे भाग लिया। मोबाइल मिलने के बाद बहुत ही खुशी मन से बंजारा बाबा का दर्शन किया। फोटो खींचे। बिजुअल भी बनाये। इस बीच मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल का आगमन हुआ। जिन्होंन बंजारा बाबा का दर्शन पूजन किया और
बाउन्ड्री बनाने का नीव रंखा। इस बात को तो स्वीकार करना पड़ेगा। मनुष्य से हट करके कोई सत्ता है वह जो चाहेगा वही होगा। कर्ता कोई और है मानव निमित्त है। न चाहते हुए भी,कृपा ऐसा कि दर्शन मिला और प्रसाद रुपी सम्मान भी,मोबाइल के छूटने के पीछे भी हरि इच्छा कुछ और रही सो हुआ, दुनिया के सभी धर्म के लोग सिर्फ और सिर्फ एक मालिक के बाग के फूल है। जो खिलकर धरती के आभा को बढ़ा रहे है। बंजारा बाबा के भण्डारा और सतसंग मे मुख्य रुप से उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, सीओ अशोक कुमार सिंह, सीपी सिंह पूर्व उप प्रमुख रामनगर, विनोद सेठ, चन्द्रभान यादव, कमाल फारुकी,दिलीप साहू,रवि मौर्य, चंदन केशरी,पंकज केशरी,विनोद जायसवाल, राजकुमार शर्मा पूर्व प्रधान, अनिल कुमार गुप्ता सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे। दास जगदीश सतगुरु धाम बर्राह मड़ियाहू जौनपुर।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino