सुधीर सिंह पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश जौनपुर के जिला अध्यक्ष मनोनीत
मड़ियाहूं (जौनपुर )पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति में विकासखंड मड़ियाहूं के बरमदेवा गांव निवासी प्रधान सुधीर सिंह विद्रोही को प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। साथ ही उनसे अपेक्षा किया है कि वह संगठन में अनुशासित रहकर आस्था एवं निष्ठा के साथ इसे सुदृढ़, सक्रिय और संघर्षशील बनाने में अपना योगदान देंगे ।इसी के साथ ही सावित्री यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव प्रधान बेलवा को उपाध्यक्ष जौनपुर ,अनिता गौतम को जिला सचिव जौनपुर, सुधीर द्विवेदी को जिला कमेटी जौनपुर में सलाहकार व विजय प्रकाश द्विवेदी को वाराणसी मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।