जौनपुर। रुकसाना कमाल फारुकी निर्दल नगर पंचायत अध्यक्ष पद मड़ियाहू से उम्मीदवार है। निवर्तमान चेयरमैन है। निर्दल चुनाव लड़ने की वजह क्या है पार्टी से क्यो नही। के सवाल पर जबाब मे उन्होंन कहा कि पार्टी विचार धारा की होती है। सभी दलो की अपनी -अपनी प्रतिबद्धता होती है। कहा कि निर्दल चुनाव मड़ियाहू के लोग लड़ रहे है। यह सबका चुनाव है। कहा जो पिछले चुनाव मे वादा किया उसको पूरा किया। विकास जनता के सामने है। कहा कि मतदाता फिर दोबारा मन बना लिये है सेवा का अवसर जरुर मिलेगा। जीतेगी तो चुनाव मड़ियाहू नगर की जनता। क्योंकि सबकी अवधारणा बन गयी है फिर रुकसाना। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जीतेगी चुनाव तो मड़ियाहू नगर की जनता,फिर दोबारा मिलेगा सेवा का अवसर • रुकसाना कमाल