जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव मे नामांकन के बाद मड़ियाहू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी सरगर्मी तेज है। निर्दल प्रत्याशी रुकसाना कमाल,भाजपा उम्मीदवार सोनी जायसवाल और सपा प्रत्याशी फरहत जहां पत्नी सिकंदर ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उम्मीद लिए जीत का जज्बा पाले प्रत्याशियो के समर्थक,शुभचिंतक,कार्यकर्ता राजनैतिक बिसात बिछाने मे जुटे है। ताकि उनका उम्मीदवार जीत सके। लोकतंत्र मे जबसे नोट तन्त्र का प्रचलन बढ़ा है। तबसे जीत भी उसी की मानी जाती है जिसका मैनेजमेंट तगड़ा होता है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सिस्टम से जोड़ लेता है। ऐसे मे जिसका प्रबंधतन्त्र मजबूत होगा और राजनैतिक दाव- पेच मे जो पारंगत होगा उसकी ही जीत की संभावना है। जो मतदाता मिठास का स्वाद लिया होगा या अन्य सुविधा का लाभ ले रहा है या लिया है वह तो उधर ही जायेगा। जिधर से लालच परोसा जा रहा है और वह भुक्तभोगी हो गया है। लोकतंत्र मे नोट- तन्त्र से मिलती है जीत खुशी। यह सभी जानते है और मानते है चुनाव लड़ना सबके बस की बात नही। भाजपा और सपा को चुनौती दे रही है निर्दल प्रत्याशी रुकसाना कमाल,नगर की जनता का रुख कमाल की तरफ है तो इस बीच सिकंदर आ गये तो विनोद इन सबको मात देकर सोनी को जीताने का प्रयास कर रहे है। मतदान अवश्य करिये। मत का दान महादान है। जेडी सिंह