BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अपनत्व का भाव ऐसा लग रहा है नगर पंचायत मड़ियाहू के लोग बहू को दोबारा चेयरमैन बनाकर सेवा का अवसर देगे,ऐसा पूरा विश्वास है- रुकसाना कमाल प्रत्याशी

अपनत्व का भाव ऐसा लग रहा है नगर पंचायत मड़ियाहू के लोग बहू को दोबारा चेयरमैन बनाकर सेवा का अवसर देगे,ऐसा पूरा विश्वास है- रुकसाना कमाल प्रत्याशी

जौनपुर। निवर्तमान चेयरमैन रुकसाना कमाल नगर पंचायत अध्यक्ष पद मड़ियाहू की निर्दल प्रत्याशी है।बातचीत के दौरान
बोली कि स्थानीय निकाय चुनाव मे नगर पंचायत की जमीनी हकीकत क्या है नगर के आम मतदाता बखूबी जान रहे है। विकास का जो वायदा किया निभाया,नगर को शहर के रुप मे विकसित किया। महापुरुषो के स्थल का सौन्दर्यीकरण कराया गया। प्रकाश व्यवस्था ऐसी हो गयी हैआज रात्रि प्रहर मे पूरा नगर उजाले के रोशनी से जगमग है। वार्डो के विकास मे जनबुनियादी सुविधा बेहतर हुई है। सड़क पानी बिजली स्वच्छता की सुविधा अपने आप मे विकास के सच्चाई की सूचक है। स्वास्थ्य की उत्तमता के लिए जगह जगह ओपेन जीम का लाभ नगर के लोग ले रहे है। बच्चो के उछल कूद खेलने के लिए पार्क बना। सभी धर्मो के धार्मिक स्थलो का सुन्दरीकरण कराया गया। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा। नगर के विभिन्न स्थानो पर सामुदायिक शौचालय बना। जिसका उपयोग नगर और बाहर से आने वाले लोग कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन सुचारु रुप से हुआ। जिसका लाभ नगर के लोगो को मिला। कहा कि नगर पंचायत हमारा आदर्श परिवार है। जिसमे आपसी एकता है। भाईचारा है। एक दूसरे का सहयोग है। जिधर भी जा रही हू जिससे भी मिल रही हू लोगो का अपार स्नेह मिल रहा है।अपनत्व का भाव ऐसा लग रहा फिर दोबारा बहू को नगर पंचायत मड़ियाहू के लोग चेयरमैन बनाकर सेवा का अवसर देगे ऐसा पूरा विश्वास है। उन्होंन कहा कि मत का दान महादान है जो नगर के दशा और दिशा को सुन्दर स्वच्छ और सुदृढ बनाता है। आगे के सोच मे कहा कि मड़ियाहू नगर को हाईटेक सिटी के रुप मे आम जन के विवेक विचार सहयोग से विकसित करना है। जेडी सिंह

About jaizindaram