मडियाहू। जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला सदरगंज स्थित समाज सेवी बाबू भाई के बाबू मोटर्स परिसर में बुधवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के लोगों ने पहुंचकर रोजा इफ्तार में भाग लिया इफ्तार के बाद परिसर में मौलाना ज़मीरुद्दीन ने रोजेदारों को मगरिब की नमाज अदा कराई नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली , तरक्की व सलामती के लिए दुआ मांगी गई
इस मौके पर पूर्व विधायक द्वय श्रद्धा यादव ,सुषमा पटेल,अब्बू नेता, ,डॉक्टर वकार अहमद, गौरी शंकर सोनकर , राकेश मौर्या ,राजू , अशोक कुमार कुशवाहा,कैलाश नाथ यादव पूर्व प्रमुख रामनगर रहे।
रोजा इफ्तार के आयोजक सरफराज सिकन्दर ने सभी आए हुए रोजेदारों को दिली मुबारकबाद पेश किया।
Home / सुर्खियां / रोजेदारो को मगरिब की नमाज अदा कराने के बाद मुल्क भारत की खुशहाली तरक्की सलामती की दुआ मागी गयी,मड़ियाहू के सिकंदर के यहा रोजा इफ्तार का आयोजन