BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / आम आदमी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने कहा कि मड़ियाहू नगर की जनता यदि चेयरमैन चुनती है तो पानी टैक्स माफ होगा और हाउस टैक्स हाफ होगा,हर वार्डो मे खुलेगा क्लीनिक निशुल्क लोगो का जाच और उपचार होगा

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने कहा कि मड़ियाहू नगर की जनता यदि चेयरमैन चुनती है तो पानी टैक्स माफ होगा और हाउस टैक्स हाफ होगा,हर वार्डो मे खुलेगा क्लीनिक निशुल्क लोगो का जाच और उपचार होगा

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के स्थानीय निकाय चुनाव मे नगर पंचायत मड़ियाहू से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण चौरसिया महतवाना दिलावरपुर निवासी ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्रान्तिकारी पार्टी है। जिसकी सोच अन्य दलो से हटकर है। कहा कि नगर पंचायत से भ्रष्टाचार रुपी कोढ को साफ करने के लिए नगर के लोग झाडू का साथ दे। मूलभूत आवश्यकताओ मे नागरिको को विशेष सुविधा दिया जायेगा। बताया कि नगर की जनता चेयरमैन पद के लिए चुनती है तो वाटर टैक्स माफ होगा और हाउस टैक्स हाफ होगा। उन्होंन कहा कि नगर के सभी वार्डो मे क्लीनिक खुलेगा जहां जाच और उपचार निशुल्क होगा। शुद्ध जल और हर घर परिवार को मूलभूत सुविधा दिया जायेगा। कहा कि और दल हारने जीतने की राजनीति कर रहे है। आम आदमी पार्टी मुद्दो की राजनीति करती है। जब उनसे पूछा गया अन्य दलो के पास मड़ियाहू नगर मे वोटर है। आम आदमी पार्टी के पास वोटर है क्या तो जबाब मे उन्होंन कहा कि जब बिरादरीवाद हर जगह चल रहा है तो हम भी चौरसिया है और हमारी बिरादरी का लगभग 6 सौ के आस पास वोट है जो लक्ष्मी नारायण चौरसिया के सपोर्ट और सहयोग मे लगे है। उन्होंन कहा कि जनता चाह रही है नगर मे बदलाव हो। इसलिए लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे है। मड़ियाहू विधान सभा सचिव केपी गुप्ता ने कहा कि नगर मे जहां भी जा रहे है लोगो का सम्मान मिल रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino