BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / महान शख्सियत के जन्म दिन पर विक्रम प्रताप सिंह का ह्रदय से व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर उदगार

महान शख्सियत के जन्म दिन पर विक्रम प्रताप सिंह का ह्रदय से व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर उदगार

व्यक्तित्व की परिभाषा व दृढ़ संकल्पित व्यक्ति का जन्मदिन विशेष…

मैंने मेरे जीवन में बहुत से संघर्षों को देखा व किया परंतु जब एक संघर्ष रूपी व्यक्ति बेबाक वक्तव्य समय के पाबंद सामान्य व असामान्य लोगों में बिना अंतर के एक समान व्यवहार करने वाले अपनो को खुद समझने वाले व लोहे को सोना बना देने वाला प्रेरणा लिये जीवन में अनगिनत लोगो का व्यावसायिक व राजनीतिक भाग्य बनाने वाले कर्मठ व्यक्ति श्री प्रताप सरनाईक को जितना मैं जान पाया हूं वो मेरे लिये प्रेरणा से कम नहीं हैं महापुरुषों को हमने देखा नहीं है परंतु शायद देख पाता तो एक किरदार माननीय आमदार श्री प्रताप सरनाईक का जरूर होता, देखा है इनके व्यक्तित्व में बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त करने पर भी गज़ के ( हाथी ) भाति शांत रहते हैं, शत्रु के प्रति बेगवान अच्छे व्यक्ति के प्रति धर्यवान आप की सफलता पे क्या लिखे वो तो जग ज़ाहिर है, आपकी उदारता से कुछ सीख सकू यही हमेशा प्रयास रहा है मेरा, मेरे जीवन में असंख्य लोगो का स्नेह मिला परंतु जो प्रेरणा व ऊर्जा आप से प्राप्त हुआ उसे हम पूरे जीवन नहीं भूल सकते , श्री प्रताप सरनाईक आप अपने जीवन में सत्आयु हों और आप जीवन में दिन प्रतिदिन नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करे यही हम सभी की कामना है, आपका दिर्घायु होना हमारे जैसे कई युवाओं के जीवन को प्रकाशित करेगा, ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे।

विक्रम प्रताप के हृदय से..

Pratap Sarnaik

VikramPratapSingh

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino