BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामपुर स्थानीय निकाय चुनाव मे गरीब बनाम अमीर की लड़ाई,एक तरफ धनबल की ताकत तो दूसरी तरफ महेन्द्र गुप्ता की जनसेवा

रामपुर स्थानीय निकाय चुनाव मे गरीब बनाम अमीर की लड़ाई,एक तरफ धनबल की ताकत तो दूसरी तरफ महेन्द्र गुप्ता की जनसेवा

जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव मे रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल उम्मीदवार महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गरीब हू। जनसेवा की इच्छा हुई और चुनाव लड़ने मैदान मे उतर गया। जनता का समर्थन मिल रहा है। जब उनसे पूछा गया एक तरफ जहां धनबल की ताकत से लोग चुनाव लड़ रहे है। ऐसे मे खुद को कहा खड़ा पा रहे है। जबाब मे उन्होंन कहा गरीब जरुर हू लेकिन जनसेवा मे सबसे आगे हू। बरसठी तिराहे पर तीस साल से ठेला लगाकर दाना भुजकर लोगो को खिलाता हू। यह भी एक जनसेवा है। उन्होंन कहा कि दस वर्ष पहले खेमापुर से प्रधानी का चुनाव लड़ा। महज चार वोट से चुनाव हार गया है। कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आया तो भाग्य आजमाने मैदान मे उतर गया। उन्होंन कहा कि गरीबो का मिलेगा साथ और होगा शंखनाद। कहा कि चुनाव मे विकास मुख्य मुद्दा है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino