जौनपुर। ग्राम सभाओ के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत भी जुटी है। विकास- विकास का हल्ला है। रामनगर के ग्राम सभाओ मे विकास दिख भी रहा है। अधिकांश
विकास के कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा सरकार के मन्शा के तहत कराया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा तमाम सड़क जल निकासी के नाली पर लगे शिलापट्ट पर श्रीमती श्रीकला धन्जय सिंह लिखा दिख रहा है। क्षेत्र पंचायत रामनगर के पिछला पंचवर्षीय मे जनबुनियादी सुविधाओ का विकास हुआ और वर्तमान मे विकास हो रहा है। विकास की पत्रावली का लंबा फेहरिस्त है। क्षेत्र पंचायत द्वारा संचालित योजनाओ का जमीनी धरातल मजबूत है या कमजोर। विकास कार्य का शिलापट्ट बहुत ही कम दिख रहा है। कही विकास कागज तक तो नही सिमित है। ऐसा लोगो के मन मे संसय और जनचर्चा है। इन दिनो क्षेत्र पंचायत रामनगर के विकास कार्यो मे धांधली की जनचर्चा जनमानस के बीच जोर -शोर से चल रहा है। वास्तविक सच्चाई सरकार की जांच से ही पता चल सकता है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जौनपुर: मन की लिखू तो शब्द रुठ जाते, सच लिखू तो अपने, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत का विकास कार्य रामनगर मे दिख रहा, इन दिनो क्षेत्र पंचायत को लेकर चर्चाए खास है