BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / काश क्षेत्र पंचायत रामनगर के सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करके स्वयंभू राज जो पीड़ादायक है इस पर विचार करते और सच्चा और अच्छा माहौल तैयार करके लोकतंत्र के मर्यादा को बचाने का काम करते

काश क्षेत्र पंचायत रामनगर के सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करके स्वयंभू राज जो पीड़ादायक है इस पर विचार करते और सच्चा और अच्छा माहौल तैयार करके लोकतंत्र के मर्यादा को बचाने का काम करते

जौनपुर। क्षेत्र पंचायत सदस्य जनता द्वारा चुने जन प्रतिनिध है। उनका भी लोकतांत्रिक मूल्य है। जो जनता उनको वोट देकर अपना नेता तैयार किया है। उसको भी आस है कि उनके क्षेत्र का विकास हो। माना की जब चुनाव होगा और जनता के बीच जाना पड़े तो इतना तो कह सके हमने यह • यह विकास किया है। क्षेत्र पंचायत रामनगर के क्षेत्र पंचायत सदस्यो को अपना अधिकार जताना होगा और क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यो के बारे जानकारी करके जनता को बताना होगा। राजनीति मे पक्ष के साथ विपक्ष का होना कितना जरुरी है रामनगर मे महसूस किया जा रहा है। यदि यहा विपक्ष मजबूत होता और समय-समय पर पक्ष की खामियो को उजागर करता तो आज यह स्थिति न होती और स्वयंभू का राजनीति इतना प्रबल न होता। जो दौर है मनमानापन का है। काश रामनगर क्षेत्र पंचायत के सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आते। जेडी सिंह

About jaizindaram