जौनपुर। पूर्व विधायक जफराबाद हरेन्द्र प्रसाद सिंह जौनपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे जी जान से जुट गये है। जैसा कि शहर मे पहले से लगा होर्डिंग सासंद बनने के राह को दर्शाता है। कर्मठता और वाकपटुता,विद्ववता से भरपूर भाजपा नेता लोकसभा से टिकट पाने मे सफल रहे तो 2024 के लोकसभा मे जौनपुर मे कमल खिलने के आसार बन सकते है। नीति पूर्व विधायक के पास है। राज करने की दक्षता तो है मिजाज से राजनीति के पुरोधा है। लखनऊ दिल्ली तक हनक रखने वाले पूर्व विधायक जो ठान लिये करके दिखाते है। अचानक न जाने कैमरे मे रंखा पडा एक फोटो जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का होर्डिंग है को देखकर पूर्व विधायक की याद तरोताजा हो गई। अभी हाल ही मे बर्राह गांव मे हमारे बड़े अग्रज भाजपा नेता सुनील सिंह की बेटी की शादी मे माननीय आये। मेन गेट पर मै अतिथि सत्कार परंपरा निभा रहा था। आप न रुके न शिष्टाचार मे झुके शहंशाह मिजाज मे तिरछी नजर से देखते शादी के शाही दरबार मे गाडी तेज गति से आगे बढ़ी। कुछ देर बाद वापस अपने कुछ प्रिय चहेतो के साथ पद यात्रा करते मेन गेट पर पहुंचे तो संस्कार की अदबी से शिष्टाचार हुआ। पूर्व विधायक ने कहा पत्रकार जी आजकल सनसनीखेज खबर नही लिख रहे है। दरअसल पूर्व विधायक की सनसनीखेज खबर बहुत पहले लिख चुके है तो ऐसा लगता है सनसनीखेज खबर से प्रेम है। बस बात इतनी सी है बीस बनना चाहते है लेकिन सतगुरु दर्पण ईक्कीस रहने की कोशिश करता है। सत्ता का रुतबा रखते है तो सतगुरु शब्द खुद मे महासत्ता है।जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण