जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव मे जीत हार का स्वाद चख चुके लोग शपथ समारोह की ओर देख रहे है। चेयरमैन और सभासद प्रफुल्लित भाव मे जनता से मिलकर खुशी का इजहार कर रहे है और आत्मीयता का लगाव दिखा रहे है। नगर पंचायत मड़ियाहू की राजनीति मे वही हुआ जो होना था। नगर के कुछ कुशल रणनीतिकार ऐसे है जो कमाल फारुकी के साथ मिलकर बहुत पहले चुनाव जीतने की रणनीति पर काम किये। निर्दल के अलावा दल न आये इस पर मंथन हुआ। जगह जगह तिरकिट का जाल बिछा। वोटरो को आकर्षित किया गया। ताकत लगाया गया। तब रुकसाना की जीत हुई। कमाल के कमाल से रुकसाना हुई गद्दीनशीन। भाजपा को तो भाजपा ने हरा दिया। सोनी जायसवाल पाच हजार से अधिक मत पाकर मजबूत विपक्ष की दावेदार है। रुकसाना की सरकार मे विपक्ष की भूमिका सवाल-जवाब का होगा। बात विकास की होगी। सपा का कमजोर प्रदर्शन और बसपा का उम्मीदवार न होना भाजपा के कुछ नामचीन नेता का कमाल के गोल मे मिल जाना और चुनाव के रुख को रुकसाना के जीत की ओर मोड़ देना यही तो नगर पंचायत चुनाव मे खेला रहा। जगदीश सिंह संपादक