BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / धन्जय-प्रिन्सू-श्रीकला के राजनैतिक तिकड़ी से जनपद के अधिकांश राजनीतिज्ञ बोल्ड नजर आ रहे, पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह का मान बढ़ा

धन्जय-प्रिन्सू-श्रीकला के राजनैतिक तिकड़ी से जनपद के अधिकांश राजनीतिज्ञ बोल्ड नजर आ रहे, पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह का मान बढ़ा

जौनपुर। राजनीति मे सम्मान देने और लेने मे पूर्व सांसद धन्जय सिंह का कोई जोड़ नही है। दिनों दिन जनमानस मे लोकप्रियता बढ़ रहा है। युुुवाओ मे धन्जय को लेकर प्रेम और उत्साह है। खास बात है कि जिले के इस नेता को हर जात बिरादरी के लोग पंसद करने लगे है। शादी-ब्याह,तिलकोत्सव, मरनी, करनी मे तो जाते ही है इसके अलावा क्रिकेट का उदघाटन हो चाहे किसी प्रतिष्ठान का लोग धन्जय से ही फीता कटवाना पसंद करते है। पहला प्रयास लोगो का रहता है। जब व्यस्तता होती है न पहुंच पाने की स्थिति मे तो लोग दूसरे नेता की तरफ आकर्षित होते है। बाहुबली माफिया डान अपराधी जैसे शब्दो से विभूषित इस नेता को लोग गरीबो का मसीहा भी कहने लगे है। हालांकि जौनपुर शहर मे कुछ ऐसे भी राजनीतिज्ञ है जो धन्जय के धुर विरोधी है। बिल्कुल पसंद नही करते है। लेकिन धीरे• धीरे उनका राजनीति हाशिए पर होता दिख रहा है और धन्जय के राजनीति का चमक बढ़ा है। लोग तेजी से जुड़ रहे है। 2024 के लोकसभा चुनाव मे धन्जय बाजी मार सकते है। जनपद मे धन्जय,प्रिन्सू,श्रीकला की राजनैतिक तिकड़ी से जनपद के अधिकांश राजनीतिज्ञ बोल्ड होते नजर आ रहे है। जिला पंचायत के विकास कार्यो से और कार्यदायी संस्था को सीख लेना चाहिए,विकास का गुणवत्ता और पारदर्शिता की बानगी की चर्चा लोगो मे तो है ही,जिधर नजर घुमाइये उधर श्रीमती श्रीकला धन्जय सिंह और प्रिन्सू के नाम के शिलापट्ट का भरमार है। इन दिनो एक शिलापट्ट को लेकर खूब चर्चा हो रहा है। लक्षनपुर तरती से नवापुर तक जिला पंचायत जौनपुर पंचम राज्य वित्त योजनान्तर्गत पक्की सड़क बनी है।श्रीमती श्रीकला धन्जय सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया है। और गरिमामयी उपस्थिति मे पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विजय बहादुर मौर्य जिला पंचायत सदस्य का नाम अंकित है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह धन्जय सिंह के प्रबल विरोधी रहे। बात जनता के बीच आज भी हो रहा है। लोग कह रहे है सम्मान देना कोई धन्जय सिंह से सीखे। जगदीश सिंह संपादक

About jaizindaram