जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के मन्शा के तहत जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने विधान सभा के कुछ धार्मिक ऐतिहासिक स्थानो को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने को पर्यटन अधिकारी जौनपुर/ वाराणसी को 2•1•2023 को पत्र लिखा है। जिसमे ग्राम सभा लोहगाजर विकास खण्ड जलालपुर शिवमंदिर पटेल बस्ती के बगल मे पोखरा,ग्राम सभा इटियाबीर विकास खण्ड रामनगर राधाकृष्ण मंदिर, ग्राम सभा राजेपुर विकास खण्ड सरकोनी के रामेश्वर मंदिर के परिसर मे बेन्च व लाईट एवं स्नानघर और सामुदायिक शौचालय की स्थापना की मांग की है। जिससे तीर्थाटन पर दर्शन पूजन को आने वाले संतो भक्तो को दिनचर्या पूरी करने मे आसानी हो सके। पर्यटन विभाग के जेई रिषभ पाण्डेय से जब इस सिलसिले बात हुई तो उन्होंन कहा कि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के पत्र को विभाग ने संज्ञान मे लिया है। इटियाबीर राधाकृष्ण मंदिर और लोहगाजर शिव मंदिर पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित होगा। इसके लिए स्टीमेट बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया गया है। जून माह मे बजट स्वीकृत होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर है। ऐसे मे गांव के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलो को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किया जा रहा है। राधाकृष्ण मंदिर इटियाबीर के महंथ मुरलीधर दास त्यागी ने हर्ष जताते हुए कहा कि विधायक के इस नेक पहल की सराहना करते है। कहा कि इटियाबीर राधाकृष्ण मंदिर जब पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित होगा तो भारत देश के कोने कोने से आने वाले संतो भक्तो को सुविधा मिलेगी साथ ही भव्यता और दिव्यता देख आत्मा प्रफुल्लित होगी। जेडी सिंह