BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उपलब्धी बताने मे जुटी केन्द्र सरकार, विकास का धरातल है,गुणवत्ता कमीशनखोरी की भेंट चढ़ने की ओर है,मोदी और योगी जग मे है सुन्दर दो नाम, जो भाजपा का करेंगे बेडापार- जय श्रीराम

उपलब्धी बताने मे जुटी केन्द्र सरकार, विकास का धरातल है,गुणवत्ता कमीशनखोरी की भेंट चढ़ने की ओर है,मोदी और योगी जग मे है सुन्दर दो नाम, जो भाजपा का करेंगे बेडापार- जय श्रीराम


मड़ियाहूं । बात सभी जानते है। योजनाओ का लाभ सबको मिला है।मिल रहा है। विकास का धरातल भी है। जिसमे गुणवत्ता की कमी को मापा जा सकता है। कमीशनखोरी का जिस कदर जलवा बढ़ा है,कही न कही से इसके जिम्मेदार लोग भी है। घुस लेना और देना अपराध है। बाबजूद प्रक्रिया तेज गति से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्याणकारी सोच का डंका दुनिया मे बज रहा है। लेकिन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महगाई जो आम जनमानस से जुड़ा विषय है पर लोग चर्चा करने से नही चूकते। जबकि तर्क देने वाले लोग केन्द्र सरकार के कार्य को बेहतर, जनोपयोगी,जनकल्याणकारी बताते है। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जन, जन तक सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है। जिसके क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने गुरुवार की शाम स्थानीय डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता में  सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी में सरकार नें बिना जाति धर्म का भेदभाव करते सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी। जबकि अखिलेश ने इसे भाजपाई वैक्सीन बताते हुए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया। परंतु बाद में पिता पुत्र दोनों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, स्वजल धारा के तहत घर, घर नल से जल योजना,  प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना, उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को रसोई गैस, स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय, गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन, महिलाओं के लिए एक रुपए में सेनेटरी पैड, ग्रामीण स्तर तक जन औषधि केन्द्रो की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का आवास उपलब्ध कराना आदि योजनाओं के बारे में बताया। अंत में उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आप लोग कमीशन के चक्कर में बाहर से दवाएं लिखना बंद करें लोगों को अधिक से अधिक जेनेरिक दवाएं लिखें जिससे सरकार के मंशानुरूप गरीबों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर मछली शहर लोक सभा सांसद बीपी सरोज, स्थानीय विधायक डा आरके पटेल, पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी, राम विलास पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू भाजपा नेता, जयेश सिह, श्याम दत्त दूबे, आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram